BJP विधायक विरेंद्र रघुवंशी को मिली जान से मारने की धमकी, पुलिस ने दर्ज किया अज्ञात शख्स के खिलाफ मामला
Sunday, Apr 16, 2023-11:25 AM (IST)

शिवपुरी (भूपेंद्र शर्मा): कोलारस विधानसभा से भाजपा विधायक वीरेंद्र सिंह रघुवंशी (BJP MLA Virendra Raghuvanshi) को फोन पर उनके टुकड़े टुकड़े करने की धमकी मिली है। जिसकी लिखित शिकायत कोलारस थाने में भाजपा विधायक ने कराई है। कोलारस थाना पुलिस (Kolaras Police Station) ने गाली गलौज सहित जान से मारने की धमकी की धाराओं में मामला दर्ज करके धमकी देने वाले अज्ञात युवक की तलाश शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि बीजेपी विधायक (BJP MLA) वीरेंद्र सिंह रघुवंशी 12 अप्रैल की रात लगभग 8:30 बजे आदर्श गौशाला धर्मपुरा पर थे। इसी दौरान उनके मोबाइल नंबर पर एक अज्ञात व्यक्ति ने फोन करके उन्हें खत्म करने की धमकी दी थी।
युवक मे फोन पर दी जान से मारने की धमकी
विधायक वीरेंद्र रघुवंशी ने बताया कि फोन पर अज्ञात युवक अश्लील गालियां दे रहा था। मैंने पूछा कौन बोल रहा है तो 'युवक ने कहा कि मेरे गांव में आना, मैं तुमारे टुकड़े टुकड़े कर दूंगा'। 'इसके बाद मैने पूछा कहा से बोल रहे हो तो उक्त युवक धमकी देते हुआ बोला तुम मेरे गांव आना में तुम्हे जान से खत्म कर दूंगा'। इसके बाद युवक ने फोन कट कर दिया। जान से मारने की धमकी मिलने के बाद कोलारस विधायक ने इसकी शिकायत थाने में दर्ज कराई है।
युवक की तलाश की जा रही है थाना प्रभारी
वहीं कोलारस थाना प्रभारी महेंद्र सिंह का कहना है विधायक वीरेंद्र रघुवंशी द्वारा लिखित शिकायत दर्ज कराई है। मामला दर्ज करने के बाद फोन पर धमकी देने वाले अज्ञात युवक की तलाश में पुलिस जुटी है। प्रारंभिक पड़ताल में पता चला कि जिस नंबर से विधायक वीरेंद्र रघुवंशी को धमकी मिली थी वह नंबर अंजलि महिला के नाम से सामने आया है। पुलिस मामले की बारिकी से पड़ताल कर रही है और जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। साथ ही थाना प्रभारी ने इस पूरे मामले पर जांच की बात कही है।