जर्जर भवन में आंगनबाड़ी केंद्र, मासूमों पर मंडरा रहा खतरा

7/21/2018 2:00:02 PM

छतरपुर : करीब 1150 जनसंख्या वाली ग्राम पंचायत चौंरई के आंगनबाड़ी केंद्र में 70 बच्चों के नाम दर्ज हैं, साथ ही 10 गर्भवती, 8 शिशुवती और 60 किशोरियों को नियमित रूप से पोषण आहार व अन्य सेवाएं दी जाती हैं। जिस भवन में आंगनबाड़ी केंद्र चल रहा है, वो दूर से देखने पर ऐसा लगता है जैसै वहां मवेशियों को बांधा जाता हो। वर्षों से भवन की मरम्मत नहीं हुई है, दीवारों में दरारें पड़ गई हैं, जगह जगह से प्लास्टर गिर रहा है। कमरे के अंदर फर्श खुदा पड़ा है और सीलिंग से भी अक्सर प्लास्टर व गिट्टी गिरते रहते हैं।

PunjabKesari

बारिश के मौसम में दीवारों की दरारों से पानी बहता रहता है। कई जगह तो कमरे का फर्श पूरी तरह से उखड़ गया है। इस तरह से यह पूरा भवन जर्जर होकर धीरे धीरे खंडहर में तब्दील होने लगा है। ग्रामीणों ने बताया कि इस बारे में कई बार जनप्रतिनिधियों और जिम्मेदार लोगों से कहा गया लेकिन न तो भवन की मरम्मत हो पाई न भवन परिवर्तित करने की चर्चा हुई।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

suman

Related News