तिरुपति प्रसादी मामले में भक्तों में आक्रोश, कहा- आस्था के साथ खिलवाड़ बर्दास्त नहीं
Tuesday, Sep 24, 2024-06:30 PM (IST)
बालाघाट (हरीश लिलहरे) : आंध्र प्रदेश मे प्रसिद्ध तिरुपति बालाजी मंदिर में गाय की चरबी युक्त घी से बने लाड्डू के प्रसाद खिलाये जाने के खुलासे के बाद देश में हड़कंप मच गया है। इस मामले में बालाघाट जिले के श्रद्धालु भक्तों के बीच जहां आक्रोश है तो वहीं भक्त हैरान परेशान भी दिखाई दे रहे हैं।
बता दे कि बालाघाट जिले से भी बड़ी संख्या में भक्त तिरुपती बालाजी के दर्शन के लिए जाते हैं। बालाजी पर गहरी आस्था रखकर हर वर्ष तिरुपती मंदिर जाने वाले भक्तों की कमी नहीं है। जबसे तिरुपती बालाजी के मंदिर के प्रसादी लाड्डू को बनाने में उपयोग होने वाले घी में गाय की चर्बी के मिलावट का लेब टेस्टिंग से खुलासा हुआ है। इन भक्तों के बीच खलबली सी मच गई है। आहत दिखाई दे रहे भक्तों का कहना है कि तिरुपती बालाजी के लाखों करोड़ों भक्त है जिनकी भावना आहत हुई है और इस मामले में जो कोई भी शामिल है उन दोषियों पर कड़ी कार्यवाही होनी चाहिए।