कांग्रेस नेता के खिलाफ फूटा लोगों का गुस्सा, पोस्टर को जूते चप्पलों से मारा

Tuesday, Nov 06, 2018-01:31 PM (IST)

भोपाल: जैसे-जैसे BJP और कांग्रेस अपने प्रत्याशियों की सूची जारी कर रही है, बगावत और विरोध के स्वर तेज होते जा रहे हैं।  जिसको टिकट नहीं मिल रहा है,उसके समर्थक  बीजेपी, कांग्रेस के नेताओं का विरोध कर रहे हैं, पुतले जला रहे हैं। ऐसा ही एक नजारा आज मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के ऑफिस में देखने को मिला। जहां पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सुरेश पचौरी के खिलाफ जमकर नारेबाजी हुई। लोगों का विरोध इतना था कि पचौरी के पोस्टर पर थूका।

PunjabKesari

यही नहीं पचौरी के पोस्टर को जूते चप्पलों से भी मारा।  सुरेश पचौरी पर टिकट बेचने का आरोप तक लगा डाला। दरअसल भोपाल की मध्य विधानसभा से कांग्रेस से साजिद अली भी प्रबल दावेदार माने जा रहे थे और यहां से आरिफ मसूद को टिकट दिया गया है। क्योंकि आरिफ मसूद सुरेश पचौरी के कट्टर समर्थक माने जाते हैं, इसलिए साजिद अली के समर्थक आरिफ मसूद को टिकट दिलाने के पीछे सुरेश पचौरी का हाथ बता रहे हैं। इसीलिए उनका विरोध कर रहे है। विरोध करने वालों ने कांग्रेस मीडिया विभाग की अध्यक्ष शोभा ओझा के केबिन में घुसकर भी जमकर हंगामा प्रदर्शन किया।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

suman

Related News