टिकट न मिलने से नाराज BJP सांसद ने खरीदा नामांकन पत्र, चुनाव लड़ने का किया ऐलान

Wednesday, Apr 03, 2019-04:41 PM (IST)

भोपाल: टिकट न मिलने से नाराज बीजेपी नेताओं का गुस्सा सातवें आसमान पर है। विधानसभा की तरह लोकसभा चुनाव में भी अपनों की नाराजगी बीजेपी के लिए मुश्किलें खड़ी कर रही है। अब बालाघाट से मौजूदा सांसद बोधसिंह भगत का टिकट काटकर ढ़ाल सिंह बिसेन को दिए जाने पर सियासत गरमा गई है। बोध सिंह ने बागवत पर उतर आए हैं और नामांकन का पर्चा खरीद लिया है। चौंकाने वाली बात तो यह है कि पर्चा बीजेपी के चिन्ह पर ही खरीदा गया है। वहीं इस पूरे घटनाक्रम के बाद बीजेपी में हड़कंप मच गया है। भोपाल से लेकर दिल्ली तक बोध सिंह की नाराजगी की खबर पहुंच चुकी है। 


PunjabKesari

समर्थकों ने भी किया था कार्यालय में हंगामा
दरअसल, बीजेपी के 20 सीटों पर उम्मीदवार घोषित किए जाने के बाद से ही विरोध के स्वर फूटने लगे है। इस बार कई सीटों से मौजूदा सांसदों के टिकट काटे गए है और नए चेहरे को मौका दिया गया है। इसी कड़ी में बालाघाट से मौजूदा सांसद बोध सिंह भगत का टिकट काटा गया है। उनकी जगह ढ़ाल सिंह बिसेन को मैदान में उतारा गया है, जिसके चलते समर्थकों और स्थानीय नेताओं में नाराजगी है। बीते दिनों समर्थकों ने इसको लेकर बीजेपी कार्यालय पर जमकर हंगामा भी किया था और कार्यालय पर ताला जड़ दिया था। इसके बाद मामला बढ़ता देख पुलिस ने मोर्चा संभाला और हल्का बल का प्रयोग किया था। इसी बीच मंगलवार से पहले चरण के नामांकन की प्रक्रिया शुरु हो गई है, जिसमें बालाघाट, मंडला, शहडोल, सीधी, सतना और छिंदवाड़ा सीटे शामिल है। भगत ने भी बालाघाट से बीजेपी के चिन्ह पर नामांकन फॉर्म खरीद लिया है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

suman

Related News