मोबाइल गुम होने से नाराज छात्रा कॉलेज की बिल्डिंग पर चढ़ी, कूदने की धमकी देकर उड़ाए सबके होश

Tuesday, Jun 28, 2022-05:09 PM (IST)

सागर(देवेंद्र कश्यप): सागर के गर्ल्स कॉलेज में उस समय हड़कंप मच गया जब एम ए की छात्रा मोबाइल गुम होने से नाराज होकर कॉलेज की बिल्डिंग पर चढ़ गई और कूदने की धमकी देने लगी। मौके पर पुलिस बल और आरडीएफ की टीम और कॉलेज प्रशासन ने छात्रा को समझाइश दी। काफी देर समझाइश के बाद आखिरकार छात्रा को नीचे उतारा गया।


PunjabKesari

एसपी तरुण नायक ने बताया छात्रा का मोबाइल गुम हो गया था और भी कुछ समस्याएं हैं समस्याओं हल करने का आश्वासन छात्रा को दिया है। साथ ही छात्रा और अन्य छात्राओं को एसपी ने समझाइश दी है। छोटी-मोटी समस्याओं के बारे में कॉलेज प्रशासन को बताना चाहिए ऐसा बड़ा कदम कोई भी छात्रा ना उठाएं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News