आगर पुलिस के हाथ एक और बड़ी सफलता, हफ्ते में दूसरी बार पकड़ी 1 करोड़ से अधिक की अवैध अंग्रेजी शराब
5/23/2023 3:12:25 PM

आगर मालवा (फहीम उद्दीन कुरैशी): इंदौर कोटा नेशनल हाईवे पर चेकिंग के दौरान आगर कोतवाली पुलिस ने 712 अवैध अंग्रेजी शराब पेटी के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया। पकड़ी गई शराब की कीमत 1 करोड़ से अधिक बताई जा रही है। SP संतोष कोरी ने प्रेस वार्ता कर मामले की जानकारी दी।
आगर कोतवाली पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर यह कार्रवाई की। जहां इंदौर कोटा नेशनल हाईवे से 712 अवैध अंग्रेजी शराब की पेटी ट्रक से परिवहन करते हुए पकड़ी और दो आरोपियों को पुलिस ने हिरासत में लिया। SP संतोष कोरी ने आज प्रेस वार्ता कर खुलासा किया। उन्होंने बताया कि अमृतसर से ट्रक में परिवहन करते हुए शराब इंदौर की ओर ले जा रही थी जिसमें दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने कुल एक करोड़ 17 लाख 21 हजार 600 का माशूका जब्त किया।
बता दे कि आगर पुलिस की सप्ताह की ये दूसरी बड़ी सफलता है। इसी सप्ताह में शराब की एक और बड़ी खेप पुलिस ने पकड़ी थी। पुलिस का कहना है कि आरोपियों से पूछताछ की जा रही है जिसमें और भी बड़े खुलासे होने की संभावना है।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

Bahraich News: दुर्घटना के बाद बढ़ा विवाद और चाकूबाजी में वृद्ध समेत 2 घायल

नरेश उत्तम पटेल ने OP राजभर और संजय निषाद पर साधा निशाना, कहा- ‘भाजपा में उन्हें बोलने की भी छूट नहीं’

बेजुबान पशुओं को मारकर मुनाफा कमाने वाला ठेकेदार गिरफ्तार, जहर खाने के कुछ घंटे बाद ही मर जाता था जानवर

'वन नेशन वन इलेक्शन' कमेटी की आज होगी पहली बैठक, इन मुद्दों पर की जाएगी चर्चा