अच्छी खबर: जीवन रक्षक इंजेक्शन की एक और खेप पहुंची MP, इन शहरों को मिलेगा लाभ

Tuesday, Apr 20, 2021-01:07 PM (IST)

इंदौर(गौरव कंछल): कोरोना संक्रमण की तेजी और अस्पतालों में रेमडेसिवीर इंजेक्शन की कमी के बीच एक अच्छी खबर सामने आ रही है। आज राज्य सरकार का विमान जीवन रक्षक इंजेक्शन के 312 बॉक्स लेकर इंदौर पहुंचा है। इससे आने वाले दिनों में राज्य में इंजेक्शन की किल्लत से थोड़ी राहत मिलेगी।

PunjabKesari

इंदौर पहुंचे इन 312 बॉक्स में से 57 बॉक्स भोपाल, 26 बॉक्स सागर, 50 बॉक्स ग्वालियर, 32 बॉक्स रीवा, 50 बॉक्स जबलपुर, 41 बॉक्स उज्जैन व 5 बॉक्स खंडवा मेडिकल कालेज, 17 बॉक्स इंदौर मेडिकल कालेज व 34 बॉक्स इंदौर स्वास्थ विभाग को दिए जाएंगे। लगातार रेमडेसिवीर इंजेक्शन की मांग को देखते हुए तीसरी बार बढ़ी संख्या में जीवन रक्षक इंजेक्शन की खेप पहुंची है। हालांकि दो खेप पहुंचने पर भी इंदौर में लगातार मरीज के परिजन रेमडेसिवीर इंजेक्शन के लिए भटकने पर मजबूर है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News