owaisi ने कांग्रेस और बीजेपी पर साधा एक साथ निशाना, बोले- गाय दूध नहीं देती तो उसके लिए मैं जिम्मेदार रहूंगा क्या?

6/29/2022 2:46:59 PM

भोपाल (विवान तिवारी): भोपाल पहुंचे AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी (asaduddin owaisi) ने कांग्रेस (congress) को आड़े हाथों लिया है। असदुद्दीन ओवैसी (asaduddin owaisi) ने कहा कि मेरे से गुलाब जामुन खाकर क्या कांग्रेस के विधायक, बीजेपी में गए थे? यदि आप राज्यसभा ज्योतिरादित्य सिंधिया (jyotiraditya scindia) को दे देते तो क्या चला जाता है। आप देना नहीं चाहते। कांग्रेस (congress) अपने घर को मजबूत करें। कल को मुर्गा बाग, गाय, दूध नहीं देती तो उसके लिए मैं जिम्मेदार रहूंगा क्या?

बिना नोटिस के तोड़े गए मकान

असदुद्दीन ओवैसी ने शिवराज सरकार (shivraj government) पर हमला बोलते हुए कहा कि खरगोन और खंडवा में बिना नोटिस दिए मकान तोड़ दिए गए थे। आप नफरत को बढ़ावा दे रहे हैं। हम RSS की विचारधारा का विरोध करते हैं। हम लैला हैं, इसलिए हम पर आरोप लगते हैं। 

मौका मिलेगा को काम करके दिखाएंगे: ओवैसी

वहीं महाराष्ट्र में जारी सियासी (political crisis in maharashra) गतिरोध को लेकर कहा कि फ्लोर टेस्ट में नंबर नहीं है और आप औरंगाबाद का नाम बदलने जा रहे हैं। यहां पानी की दिक्कत है, किसान परेशान है। इन तीनों ने मिलकर आपस में निकाह कर लिया। कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि मध्य प्रदेश में हमको बहुत मेहनत करना है। मौका मिलेगा तो हम काम करके दिखाएंगे। हम अपनी ताकत को देखकर आगे बढ़ रहे हैं। 

सांसद और विधायकों को नहीं मिलनी चाहिए पेंशन

वहीं महात्मा गांधी (mahatma gandhi) , राजीव गांधी को मारने का मजहब क्या था। बीजेपी के लिए इस्लामिक आतंकवाद (islamic terrorism) कहना गलत है। मेरी विचारधारा संविधान से मिलती है। अग्निवीर (agniveer scheme 2022) को पेंशन नहीं मिलेगी, तो एमपी, विधायकों को भी पेंशन नहीं लेना चाहिए। फौज में इन्वेलेंस पैदा कर रहे हैं।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Devendra Singh

Recommended News

Related News