वर्दी का रौब या शराब की जिद? भिंड में ASI का ठेके पर तमाशा, लोग भड़क उठे
Monday, Sep 29, 2025-04:51 PM (IST)

भिंड। (देवेश चतुर्वेदी): मध्य प्रदेश के भिंड जिले के मुख्य शराब ठेके के सामने शनिवार रात एक अजीबो-गरीब घटना सामने आई। स्थानीय थाने में पदस्थ एक एएसआई ने कथित तौर पर शराब लेने की जिद में ठेके के कर्मचारियों से बहस शुरू कर दी। मामला इतना बढ़ गया कि सड़क पर हंगामा होने लगा और वहां मौजूद लोग आक्रोशित हो गए। पूरी घटना लोगों के मोबाइल कैमरों में कैद हो गई।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, रात करीब 11 बजे एएसआई शिवदयाल नागर शराब लेने पहुंचे। जब ठेके पर मौजूद कर्मचारियों ने बिना पैसे शराब देने से मना कर दिया, तो एएसआई ने ठेकेदार से अभद्र भाषा में गाली-गलौज शुरू कर दी। बताया जाता है कि उन्होंने अपनी वर्दी का रौब भी दिखाने की कोशिश की।
यह पूरा घटनाक्रम नगर के मुख्य बाजार में उस समय हुआ, जब नवरात्रि के चलते रात में महिलाएं और बच्चे भी बड़ी संख्या में बाहर मौजूद थे। पुलिसकर्मी का यह रूप देखकर लोग कहने लगे कि अगर कानून लागू करने वाले ही नियम तोड़ेंगे, तो आम लोगों में कानून और नैतिकता पर भरोसा कैसे कायम रहेगा।
ठेके के कर्मचारी ने बताया —
"एएसआई शिवदयाल नागर बिना रुपये दिए शराब ले रहे थे। जब हमने मना किया तो उन्होंने ठेकेदार को गालियां दीं और सड़क पर हंगामा करने लगे। इस दौरान वहां मौजूद भीड़ के कारण कुछ देर के लिए सड़क पर अफरा-तफरी की स्थिति बन गई।
घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय समुदाय और सामाजिक संगठनों में आक्रोश फैल गया। उन्होंने वरिष्ठ अधिकारियों से इस मामले की निष्पक्ष जांच कराने और वीडियो में दिख रहे एएसआई के खिलाफ कड़ी अनुशासनात्मक कार्रवाई की मांग की है।