ATS टीम ने सतना से टेरर फंडिंग का नेटवर्क चला रहे 5 आरोपी किए गिरफ्तार

8/22/2019 12:31:22 PM

सतना: भोपाल की एटीएस टीम ने आतंकियों तक पैसा पहुंचाने के मामले में सतना से पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों में बलराम, भागवेंद्र सिंह, सुनील सिंह, शुभम तिवारी समेत एक अन्य शामिल है। आरोप है कि यह पांच सतना में बैठकर कई राज्यों में टेरर फंडिंग का नेटवर्क चला रहे थे। इनमें मुख्य आरोपी बलराम पहले भी 2016 में जेल की हवा खा चुका है और हाल ही में जमानत पर बाहर आया था।

PunjabKesari

पुलिस ने गिरफ्तार किए गए आरोपितों से स्मार्ट फोन और लैपटॉप भी जब्त किए। जिसमें 17 पाकिस्तानी नंबर मिले है, जिनके माध्यम से ये लोग आतंकियों के फंड मैनेजर से वीडियो कॉलिंग, मैसेंजर काल और व्हाट्सएप चैटिंग किया करते थे। मामले की गंभीरता को देखते हुए उच्च अधिकारियों को इस संबंधी जानकारी दे दी है। वहीं भोपाल से एटीएस की टीम के सतना पहुंचने की संभावना जताई जा रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

meena

Recommended News

Related News