MP में कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष के घर पर डकैती की कोशिश, इलाके में ढाई घंटे तक घूमते रहे नकाबपोश
Sunday, Sep 07, 2025-12:01 PM (IST)

इंदौर। (सचिन बहरानी): मध्यप्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी के इंदौर स्थित आवास पर शुक्रवार देर रात कुछ अज्ञात बदमाशों ने डकैती का प्रयास किया। जानकारी के मुताबिक, करीब पांच से अधिक नकाबपोश युवक रात दो बजे के आसपास घर में घुसे और सीधे ऑफिस वाले हिस्से को निशाना बनाया बदमाशों ने सबसे पहले घर की बिजली काट दी, ताकि CCTV कैमरे काम न कर सकें। इसके बाद दराज और लॉकर तोड़ने की कोशिश की गई। दिलचस्प बात यह रही कि ऑफिस में रखे मोबाइल और अन्य सामान को उन्होंने हाथ नहीं लगाया और खाली हाथ ही निकल गए।
आस-पास के घरों में भी घुसे
इसी दौरान गैंग ने इलाके के तीन और घरों में सेंध लगाई। इनमें पुनासा नगर पंचायत के सीएमओ राजकुमार ठाकुर, एमपीईबी अधिकारी नरेंद्र दुबे और आर्य परिवार का घर शामिल है। इन घरों की जालियां काटकर बदमाश अंदर पहुंचे। हालांकि, चोरी में उन्हें सफलता मिली या नहीं, यह स्पष्ट नहीं हो सका है।
CCTV में कैद हुए संदिग्ध
पटवारी के घर की बिजली बंद करने से कैमरे बंद हो गए थे, लेकिन नजदीक रहने वाले अन्य लोगों के CCTV में संदिग्ध युवक कैद हो गए। फुटेज में वे सबसे पहले इलाके में एंट्री करते और फिर पटवारी के घर की ओर जाते दिखाई दे रहे हैं।
ढाई घंटे तक सक्रिय रही गैंग
रहवासियों के मुताबिक, बदमाश रात 2 बजे इलाके में दाखिल हुए और लगभग सुबह साढ़े चार बजे तक सक्रिय रहे। पूरे घटनाक्रम की जानकारी पटवारी के ऑफिस में काम करने वाले आशीष शर्मा और अन्य लोगों ने पुलिस को दी।
पुलिस की जांच जारी
सूत्रों का मानना है कि इस वारदात के पीछे कुख्यात बांक टांडा गैंग का हाथ हो सकता है। तेजाजी नगर थाना प्रभारी पहले भी इस गैंग के कई सदस्यों को गिरफ्तार कर चुके हैं, लेकिन अभी भी कई आरोपी जमानत पर बाहर हैं। फिलहाल, राजेंद्र नगर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।