बीएससी नर्सिंग छात्रा ने किया सुसाइड, प्रताड़ना और ब्लैकमेलिंग से तंग आकर उठाया कदम, 8 आरोपी गिरफ्तार

3/14/2022 4:34:52 PM

सिंगरौली (अनिल सिंह): बीएससी नर्सिंग की एक छात्रा ने लड़कों की प्रताड़ना और ब्लैकमेल से परेशान होकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने इस मामले पर 11 लड़कों पर आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज किया है और 8 लोगों को गिरफ्तार भी किया है। दरअसल 10 मार्च को पुलिस को सूचना मिली थी कि एक छात्रा ने नहर में छलांग लगा दी है। एक दिन बाद छात्रा का शव नहर से पुलिस ने बरामद कर मामले की तफ्तीश शुरू कर दी थी। 

बदनामी और मानसिक प्रताड़ना से तंग आकर किया सुसाइड 

पुलिस के मुताबित मृतक सरई इलाके की रहने वाली थी और वर्तमान में बैढन में रहकर बीएससी नर्सिंग की पढ़ाई कर रही थी। इसी दौरान युवती का प्रेम संबंध अनिल साहू नाम के लड़के से हो गए। जिसकी भनक गांव के कुछ लड़कों को लग गई और वह लगातार सावित्री को प्रताड़ित करने लगे। इसी बीच 11 लड़कों ने मिलकर बैढन के चुन कुमारी स्टेडियम में वकायदे पंचायत बैठाई और इन लड़कों ने एक कागज पर लड़की के प्रेम संबंध का उल्लेख करते हुए पंचनामा बनाया गया और उसमें सभी 11 लड़कों और लड़की के हस्ताक्षर करवाए गए। इसके अलावा जब यह लड़के इस तरह का पंचनामा बना रहे थे उसका वीडियो भी शूट कर लिया और इस वीडियो को सोशल पर वायरल कर दिया। जिसके बाद लड़की के घर वालों को इसकी भनक लग गई और उन्होंने लड़की को वापस घर बुलाया घरवालों की नाराजगी, बदनामी और मानसिक प्रताड़ना से तंग आकर छात्रा ने नहर में कूदकर आत्महत्या कर ली।

पुलिस ने मामले में 8 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। जबकि तीन आरोपी फरार हो गए हैं। जिनकी पुलिस तलाश कर रही है।  

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Devendra Singh

Recommended News

Related News