पालकी में सवार होकर भक्तों को दर्शन देने निकले बाबा महाकाल, देखिए शाही सवारी की तस्वीरें
Monday, Jul 18, 2022-06:40 PM (IST)

उज्जैन(विशाल सिंह): सावन महीने के पहले सोमवार को महाकालेश्वर मंदिर से बाबा महाकाल की सवारी धूमधाम से निकली। परंपरा अनुसार महाकाल मंदिर के सभा मंडप में बाबा महाकाल की पूजन अर्चन के बाद भक्तों को दर्शन देने बाबा महाकाल निकले। मंदिर के बाहर कलेक्टर आशीष सिंह ने सपरिवार पूजन अर्चन किया जिसके बाद पालकी शिप्रा तट की ओर निकली। यहां पर शिप्रा मैया के समक्ष बैठ बाबा महाकाल का पूजन अर्चन किया गया।
2 साल बाद बाबा महाकाल अपने पारंपरिक मार्गों से निकले
5 किलोमीटर लंबे मार्ग पर आज 2 साल बाद फिर भक्त अपने भगवान को देख आनंदित हुए। अवंतिका नाथ के दर्शन करने वाले एक झलक को पांडे के लिए लोग सवारी मार्ग पर घंटों तक खड़े रहे और अपने आराध्य को देखकर भावुक हो गए।
पूरे शहर में आज भक्ति का माहौल नजर आया है। लाखों की संख्या में श्रद्धालु उज्जैन महाकाल के दर्शन करने व बाबा महाकाल की सवारी के झलक पाने के लिए आतुर नजर आए।