शिवपुरी जिला अस्पताल से नवजात की चोरी! CCTV में कैद हुई बच्ची ले जाती रहस्यमयी महिला
Wednesday, Oct 29, 2025-01:26 PM (IST)
शिवपुरी। (भूपेंद्र शर्मा): मध्य प्रदेश के शिवपुरी से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जिला अस्पताल के प्रसूता वार्ड से दो दिन पहले जन्मी नवजात बच्ची को अज्ञात महिला चोरी कर ले गई। पूरी घटना अस्पताल में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है, जिसमें एक महिला मासूम को गोद में लेकर वार्ड से बाहर निकलती दिख रही है।
बताया जा रहा है कि बिसनगांव निवासी रोशनी आदिवासी ने दो दिन पहले बच्ची को जन्म दिया था। रात करीब 2 बजे एक अनजान महिला आई और कहने लगी कि वह अपने पति को बच्ची दिखाना चाहती है। परिवार के सहमति देने पर महिला बच्ची को लेकर चली गई, लेकिन वापस नहीं लौटी।
अस्पताल में सुरक्षा गार्ड और पुलिस चौकी मौजूद होने के बावजूद यह वारदात हो जाना सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े करता है। शिवपुरी एसपी अमन सिंह राठौड़ ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी महिला की तलाश तेज कर दी गई है। जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर बच्ची को सुरक्षित बरामद करने का दावा किया गया है।

