बालाघाट: कांग्रेस कार्यकर्ता को जान से मारने की धमकी देने के आरोप में भाजपा प्रत्याशी पर FIR
Saturday, Nov 18, 2023-05:23 PM (IST)

बालाघाट (हरीश लिलहरे): बालाघाट जिले के बैहर विधानसभा क्षेत्र में मतदान के बाद रात्रि में भाजपा और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच भाजपा कार्यकर्ताओं के वाहन को रोकने को लेकर ग्राम सलेटेकरी में जबरदस्त झड़प हो गई जिससे हंगामा हो गया। देर रात्रि तक यहां तनाव की स्थिति को देखते हुए मौके पर सलेटेकरी पुलिस बल ने मौके पर पंहुचकर स्थिति को संभाल लिया, लेकिन इसके बाद बैहर विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशी भगत नेताम का एक कथित आडियो वायरल हो रहा है जिसमें कांग्रेस कार्यकर्ता ग्राम कोपेभाटा निवासी उमेश मेश्राम को भगत नेताम के द्वारा धमकी और जान से मारने को कह रहे हैं।
बाकायदा इस मामले में भाजपा प्रत्याशी भगत नेताम के खिलाफ सालेटेकरी चौकी के बिरसा थाना में एफआईआर दर्ज भी कराई गई है। जान से मारने की धमकी देने पर नेताम के खिलाफ धारा 507 भावदी के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया गया।