पाकिस्तानी झंडे वाले गुब्बारे और बिस्कुट ने मचाई खलबली, राजस्थान पुलिस इंदौर में व्यापारियों के पीछे!

Wednesday, Oct 01, 2025-06:45 PM (IST)

इंदौर। (सचिन बहरानी): राजस्थान पुलिस जांच-पड़ताल के लिए इंदौर पहुंची और व्यापारियों से तीन बैलून के पैकेट जप्त किए। बता दें कि राजस्थान के झालावाड़ में एक व्यापारी के पास पाकिस्तान लिखे हुए गुब्बारे और बिस्कुट के पैकेट मिले थे।

PunjabKesariजब राजस्थान पुलिस ने झालावाड़ के व्यापारी से इस मामले में पूछताछ की, तो उसने बताया कि ये गुब्बारे इंदौर के दो व्यापारियों, धीरज और नीरज, के जरिए उसे पहुंचे थे। इसके बाद पुलिस ने झालावाड़ के व्यापारी को इंदौर ले जाकर, इन दोनों व्यापारियों से पूछताछ की।

प्रारंभिक पूछताछ में धीरज और नीरज ने बताया कि वे इस तरह का माल मुंबई, दिल्ली और मेरठ से मंगवाते हैं। उन्होंने पुलिस को कुछ और व्यापारियों की जानकारी भी दी।

फिलहाल, राजस्थान पुलिस ने व्यापारियों के पास से 3 पैकेट गुब्बारे जप्त किए हैं और आगे की जांच के लिए संबंधित शहरों में भी पूछताछ करने की योजना बना रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Himansh sharma

Related News