भोपाल में मोहर्रम के मातमी जुलूस पर बैन, गणेश उत्सव पर सशर्त छूट

Wednesday, Aug 18, 2021-01:28 PM (IST)

भोपाल(इजहार खान): राजधानी भोपाल में मोहर्रम के मातमी जुलूस पर प्रशासन ने पूरी तरह से बैन लगा दिया है। कोरोना गाइडलाइन के चलते जुलूस पर रोक लगाई गई है। भोपाल कलेक्टर अविनाश लवानिया ने बयान दिया है की मोहर्रम पर जुलूस निकाला गया तो कार्रवाई की जाएगी। साथ ही गणेश उत्सव पर भी सशर्त छूट दी जाएगी। 6 फीट से ज्यादा की प्रतिमा स्थापित नहीं कर सकेंगे। पीओपी से बनी मूर्तियों पर भी  रोक रहेगी। कलेक्टर ने जनता से अपील की है की कोरोना की गाइडलाइन का पूरा पालन करें।

PunjabKesari

ये है मातमी जुलूस
मुहर्रम इस्लाम का महीना और इससे इस्लाम धर्म के नए साल की शुरुआत होती है। लेकिन मुहर्रम की 10 तारीख यानी 10वें मुहर्रम को हजरत इमाम हुसैन की याद में मुस्लिम मातम मनाते हैं। मान्यताएं है कि इस महीने की 10 तारीख को इमाम हुसैन की शहादत हुई थी, जिसके चलते इस दिन को रोज-ए-आशुरा कहा जाता है। मुहर्रम का यह सबसे अहम दिन माना गया है। इस दिन जुलूस निकालकर हुसैन की शहादत को याद किया जाता है।10वें मुहर्रम पर रोज़ा रखने की भी परंपरा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News