भोपाल में ट्रैफिक जाम से हालात खराब, अब जल भराव वाले स्थान का सर्वे करेगी पुलिस
Wednesday, Jul 09, 2025-08:41 PM (IST)

भोपाल। (इजहार खान): कहने को तो मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल है, लेकिन भोपाल शहर में जरा सी बारिश हो जाये तो चारों तरफ पानी ही पानी भरा नज़र आएगा. वैसे तो नगर निगम बारिश से पहले कई बड़े दावे करता है लेकिन उन दावो की पोल ज़ब खुल जाती है ज़ब बारिश होती है. इसका धरातल पर कोई असर दिखाई नहीं देता भोपाल में तेज बारिश के कारण जगह-जगह जलभराव की स्थिति बन जाती है, जिससे शहर के लोगों को ट्रैफिक का सामना करना पड़ता है। एमपी नगर सहित कई इलाकों में कई किलोमीटर तक लंबा जाम लग जाता है।
वहीं सड़कों में गड्ढे और जल भराव को लेकर पुलिस कमिश्नर हरिनारायण चारी मिश्र ने कहा भोपाल के अलग-अलग थाना क्षेत्र के प्रभारी को निर्देश दिए गए हैं, जो जल भराव बाली जगह हैं उनका सर्वे करें सर्वे पूरे होने के बाद जो विभाग जवाबदार हैं उन विभागों को जानकारी दी जाएगी, पुलिस ने इसको लेकर कई बैठक भी की है।
जिसमें सभी विभागों के अधिकारी भी थे। पुलिस कमिश्नर हरिनारायण चारी मिश्र ने कहा कि बैठक में इस बात को लेकर जोर दिया गया है खासतौर पर जो जल भराव वाले जो स्थान है उन पर ठीक ढंग से पालन हो इसको लेकर मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव भी ट्रैफिक और सड़को को लेकर गंभीर हैं, मुख्यमंत्री ने कई बार इसको लेकर निर्देश भी दिए हैं।