MP में अफसरों के तबादलों पर रोक, 7 फरवरी तक नहीं होंगे कलेक्टर-SDM और तहसीलदार के ट्रांसफर

Wednesday, Oct 29, 2025-09:58 AM (IST)

भोपाल। मध्य प्रदेश में प्रशासनिक फेरबदल पर अब रोक लग गई है। चुनाव आयोग ने प्रदेश के मुख्य सचिव को निर्देश जारी करते हुए कहा है कि 7 फरवरी 2026 तक कलेक्टर, एसडीएम और तहसीलदार स्तर के अधिकारियों के तबादले नहीं किए जाएंगे। दरअसल, राज्य में विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) प्रक्रिया जारी है। इसी को देखते हुए आयोग ने तबादलों पर रोक लगाई है ताकि पुनरीक्षण कार्य पर असर न पड़े।

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी संजय झा और संयुक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी आरपीएस जादौन ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह जानकारी दी। उन्होंने साफ किया कि SIR प्रक्रिया पूरी होने तक इन अफसरों का ट्रांसफर नहीं होगा।

हालांकि, आयोग ने यह भी स्पष्ट किया कि एसपी, आईजी, डीएसपी, सीएसपी और टीआई स्तर के पुलिस अधिकारियों के तबादले पर रोक लागू नहीं होगी — यानी जरूरत पड़ने पर इन पदों पर बदलाव संभव हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Himansh sharma

Related News