निपटा लें बैंकों के जरुरी काम, जनवरी, फरवरी और मार्च में इन दिनों हड़ताल पर रहेंगे बैंक कर्मचारी

1/16/2020 12:45:50 PM

भोपाल: देश भर में हो रही ऑल इंडिया बैंक एम्पलाइज एसोसिएशन की 31 जनवरी से 1 फरवरी और फिर मार्च में 2 दिन की हड़ताल का एमपी में भी असर देखने को मिलेंगा। इन तारिखों को बैंक कर्मी हड़ताल पर रहेंगे। बैंक कर्मी यह हड़ताल 1 नवंबर, 2017 से शुरुआती वेतन संशोधन निपटान की मांग को लेकर कर रहे हैं। मांग न पूरी होने की सूरत में बैंक कर्मी हड़ताल पर रहेंगे। 31 जनवरी को शुक्रवार है, 1 फरवरी को शनिवार जबकि दो फरवरी को रविवार है जिस कारण तीन दिनों तक लगातार बैंक बंद रहेंगे। वहीं, 11, 12 और 13 मार्च में बैंक कर्मचारी बुधवार से हड़ताल में जाएंगे। जिस कारण लगातार तीन दिन बैंक बंद रहेंगे।

PunjabKesari

वहीं 1 फरवरी को केन्द्रीय बजट पेश किया जाने वाला है। बजट के दिन देशभर में बैंककर्मी हड़ताल में रहेंगे। इसीलिए इस बैंक हड़ताल का समय महत्वपूर्ण माना जा रहा है। इससे पहले 8 जनवरी को देशभर में बैंककर्मी हड़ताल में थे। इन हड़तालों का असर मध्यप्रदेश में भी देखने को मिलेगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

meena

Recommended News

Related News