बस एक दिन और! लाडली बहना के खाते में आ जाएंगे 1250 रुपये! कलेक्टर सीएम कार्यक्रम की तैयारियों में जुटीं!
Thursday, Sep 11, 2025-04:28 PM (IST)

लाडली बहना राशि (MP DESK): मध्यप्रदेश की लाड़ली बहनों का इंतजार खत्म होने वाला है। लाड़ली बहना योजना की 28वीं किस्त की तारीख तय होने के बाद इसको लेकर होने वाले कार्यक्रम की तैयारियां भी शुरु हो गई है । जल्द ही बहनों के खाते में 1250 की राशि आ जाएगी।
जानकारी के मुताबिक इस बार लाड़ली बहना योजना की किस्त की राशि सीएम मोहन झाबुआ से ट्रांसफर करेंगे। महिला सशक्तिकरण के मकसद से लाड़ली बहना योजना का राज्यस्तरीय कार्यक्रम भी इस बार झाबुआ के पेटलावद में होगा
इस आयोजन की तैयारियां जोर-शोर से जारी हैं। झाबुआ कलेक्टर ने खुद X पर पोस्ट करके ये जानकारी दी है। उन्होंने इस कार्यक्रम से पहले की जा रहीं तैयारियों का निरीक्षण किया और तय समय पर तैयारियां पूरी करने के निर्देश भी दिए हैं। बता दें कि लाड़ली बहना योजना की राशि 13 सितंबर को लाड़ली बहनों के खातों में ट्रांसफर कर दी जाएगी ।