वीडियो गेम खेल रहे बच्चे के हाथ में बैटरी फटी, मासूम गंभीर घायल
Sunday, Feb 17, 2019-11:40 AM (IST)

इंदौर: जिले के भवानी नगर इलाके में शनिवार वीडियो गेम की बैटरी फटने से एक मासूम गंभीर रुप से घयल हो गया। वह अपने भानजे के साथ वीडियो गेम खेल रहा था। इसी दौरान अचानक वीडियो गेम में लगी बैटरी फट गई। इससे जोरदार धमाका हुआ। बच्चे की बहन ने उसे इलाज के लिए एमवायएच में भर्ती कराया है।
जानकारी के अनुसार, 9 वर्षिय भोला अपनी बहन संध्या के बेटे के साथ सुबह 10 बजे के करीब घर के बाहर वीडियो गेम खेल रहा था। इसी दौरान वीडियो गेम में लगी बैटरी विस्फोट के साथ फट गई। इससे भोला के चेहरे और आंख में चोट लग गई। वहीं बैटरी फटने की आवाज सुनकर भोला का भानजा दूर भाग गया।
उधर, धमाके की आवाज सुनकर भोला की बहन भागकर बाहर आई। भाई और बेटे को रोता देख उसने पूछताछ की। पड़ोसियों की मदद से संध्या भाई और बेटे को लेकर एमवायएच अस्पताल लेकर पहुंची। वहां प्राथमिक इलाज के बाद भोला को बच्चा वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया है। भोला की एक आंख में चोट लगने के कारण कम दिखाई दे रहा है।