पत्रकार गणेश तिवारी आत्महत्या मामला में बड़ी कार्रवाई, पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ दर्ज की FIR

5/15/2022 5:53:42 PM

इंदौर(सचिन बहरानी): लसूड़िया पुलिस ने पत्रकार गणेश तिवारी आत्महत्या मामले में एक महिला सहित तीन लोगों के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज किया है। पुलिस ने परिजनों के बयान और जांच में पाया कि तीनों की प्रताड़ना से परेशान होकर ही गणेश ने आत्महत्या की थी।

PunjabKesari

पिछले दिनों लसूड़िया थाना क्षेत्र में रहने वाले पत्रकार गणेश तिवारी ने अपने ही घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी जिसके बाद परिजनों ने एक महिला सहित कुछ लोगों पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया था। जांच में पुलिस ने पाया कि रोहाणी पांडे, अजीत तिवारी और विकास परिहार गणेश को परेशान कर रहे थे साथ ही पैसे का लेनदेन था जिसमें वह उसे ब्लैकमेल कर रहे थे जिससे आहत होकर गणेश ने आत्महत्या की थी पुलिस ने रोहाणी पांडे, अजीत तिवारी ओर विकास परिहार के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज किया है। फिलहाल सभी आरोपी फरार है जिनकी तलाश जारी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Recommended News

Related News