रामविलास धाकड़ हत्या मामले में पुलिस ने 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया, 2 फरार

Monday, Sep 16, 2019-06:54 PM (IST)

कैलारस (जुनैद पठान): जिले के कैलारस क्षेत्र में सेमई चौराहे पर पेट्रोल पम्प पर हुए विवाद में पुलिस ने 6 लोगों को गिरफ्तार किया है। आपको बता दें कि गुरुवार को पेट्रोल पंप पर कुछ लोगों ने द्वारका धाकड़ से मारपीट के बाद उसके परिजन की हत्या कर दी थी।

PunjabKesari, Kailaras, crooks, petrol pumps, assault, murder, police, arrested, Morena, Madhya Pradesh, Punjab Kesari

दरअसल सेमई चौराहे पर गुरुवार रात पेट्रोल पंप में गांव के ही दो लडके महिंदर और जीतू आये और कहा कि कि हमें वाटर कूलर से पानी लेना है, तो द्वारिका ने यह कहते हुए मना कर दिया कि तुम लोग शराब की बोतल और नमकीन पैकेट छोड़ जाते हो और गंदगी करते हो। इसलिये शराब कहीं और पियो हम पानी नहीं दे पायेंगे। द्वारिका की इस बात का बुरा मानकर आरोपियों ने गुस्से में डंडे और अन्य हथियार के साथ उससे मारपीट कर दी। द्वारिका को पिटते देख उसे बचाने के लिए घर के और लोग,श्रीराम धाकड़, रामविलास धाकड़ आये, तो दबंगों ने उनके साथ भी मारपीट कर दी। जिसमे रामविलास धाकड़ की मौत हो गई और दो घायलों को कैलारस अस्पताल लाया गया। उनका ईलाज मुरैना चल रहा है। जिसके बाद कैलारस पुलिस ने श्रीराम धाकड़ की रिपोर्ट पर आरोपियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया और आठ में से छह लोगों को गिरफ्तार कर लिया।

PunjabKesari, Kailaras, crooks, petrol pumps, assault, murder, police, arrested, Morena, Madhya Pradesh, Punjab Kesari

बताया जा रहा है कि दो आरोपी जीतू धाकड़, धर्मेन्द्र धकड़ अभी फरार हैं। जिनकी तलाश पुलिस कर रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vikas kumar

Related News