पुलिस जांच में खुलासा, एयरफोर्स का निकला गोला बारूद से भरा ट्रक

Saturday, Jan 11, 2020-02:44 PM (IST)

भोपाल: भोपाल में गोला बारूद से भरा जो ट्रक पकड़ा गया था वो एयर फोर्स का निकला। यह बात पुलिस जांच के बाद सामने आई। बताया जा रहा है कि पुलिस ने एयरफोर्स के सिक्योरिटी इंचार्ज से कन्फर्म किया। यह ट्रक आमला से ग्वालियर जा रहा था। दरअसल ट्रक की बिल्टी को लेकर शक था। वहीं आर्मी के अधिकारियों ने ये भी कहा कि अगर जरूरत पड़ेगी तो ट्रक से जुड़े दस्तावेज भी दिख सकते है।

PunjabKesari

बता दे कि, भोपाल के मिसरोद थाना क्षेत्र की पुलिस ने गोला बारूद से भरा ट्रक पकड़ा गया था। इसमें हैरान करने वाली बात यह थी ट्रक पर ऑन एयर फोर्स ड्यूटी लिखा हुआ था जबकि कोई डिंफेस अधिकारी इसमें मौजूद नहीं था। पुलिस ने इसमें से भारी मात्रा मेंं गोला बारुद और इलेक्ट्रॉनिक डेटोनेटर जब्त किए थे। पुलिस जांच में पाया गया कि ट्रांसपोर्टर की बिल्टी और कागजों में घरेलू सामग्री लिखा हुआ था जिसको लेकर शका जताई जा रही थी कि कहीं गैरसामग्री की सप्लाई तो नहीं हो रही। लेकिन पुलिस जांच में सारे का सारा मामला पानी की तरह साफ हो गया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

meena

Related News