बड़ी खबर, CSP पूजा पांडे सहित 10 पुलिसकर्मी भेजे गए जेल, जेल डीजी का बड़ा निर्णय, विभाग में हड़कंप

Friday, Oct 31, 2025-07:12 PM (IST)

सिवनी (अब्दुल क़ाबिज़ ख़ान): मध्यप्रदेश पुलिस विभाग से जुड़ी बड़ी खबर सामने आई है। CSP पूजा पांडे को सिवनी से रीवा जेल भेजा गया है जबकि 10 पुलिसकर्मियों को नरसिंहपुर जेल भेज दिया गया है। यह कार्रवाई जेल महानिदेशक (DG) के आदेश पर की गई है, जिसे विभागीय स्तर पर कड़ा प्रशासनिक कदम माना जा रहा है।

सूत्रों के अनुसार, यह फैसला आंतरिक जांच और प्रशासनिक अनुशासन से जुड़ी कार्रवाई के तहत लिया गया है। इस निर्णय के बाद पूरे पुलिस विभाग में चर्चा और सतर्कता का माहौल बना हुआ है। आपको बता दें कि पूजा और उनकी टीम पर आरोप है कि हवाला के डेढ़ करोड़ रुपए दाब लिए। खबर सामने आने के बाद सिवनी से लेकर भोपाल तक हड़कंप मच गया था। सीएम मोहन यादव ने मामले में सख्त कार्रवाई के आदेश दिए थे।

दरअसल, 8-9 अक्टूबर की दरमियानी रात सीएसपी पूजा पांडे को यह खबर मिली कि सिवनी के हवाला कारोबारी कार से रुपए लेकर महाराष्ट्र जा रहे हैं। सूचना मिलने के बाद सीएसपी ने बंडोल थाना प्रभारी को गाड़ी फॉलो करने के निर्देश दिए। कुछ देर बाद सीएसपी खुद भी कॉन्स्टेबल को लेकर मौके पर पहुंच जाती हैं। कथित तौर पर यह कहा जा रहा है कि पुलिस ने जब कारोबारी की गाड़ी रुकवाई तो उसमें करीब 2 करोड़ 96 लाख रुपए नगद थे। इसे पुलिसकर्मियों ने लूट लिया। लिहाजा अब CSP पूजा पांडे को रीवा तो 10 पुलिसकर्मियों को नरसिंहपुर जेल भेज दिया गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Desh sharma

Related News