सिवनी से बड़ी खबर, लखनवाड़ा थाने के सहायक उप निरीक्षक पर गिरी निलंबन की गाज,रिश्वत पर हुआ एक्शन
Thursday, Oct 16, 2025-10:09 PM (IST)

सिवनी (काबिज खान): सिवनी जिले से एक बड़ी खबर आई है। लखनवाड़ा थाने के सहायक उप निरीक्षक नानकराम पाल को रिश्वत मांगने के गंभीर आरोपों के बाद तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।
ग्रामीण लक्ष्य उर्फ कुलदीप साहम की शिकायत पर कार्रवाई अमल में लाई गई है। ग्राम गोपालगंज के लक्ष्य की शिकायत और उससे संबंधित ऑडियो साक्ष्यों में रिश्वत मांगने की पुष्टि होने पर यह कार्रवाई की गई है। शिकायत में कहा है कि 2 अक्टूबर 2025 को गोपालगंज में पकड़ी गई शराब के संबंध में फंसाने और पैसे मांगने की बात कही गई थी, जबकि ये शराब किसी और की थी।
पुलिस अधीक्षक सुनिल मेहता द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि प्रथम दृष्टया संदिग्ध आचरण पाए जाने पर नानकराम पाल को निलंबित कर सिवनी स्थित रिज़र्व सेंटर से संबद्ध किया जाता है। लिहाजा सिवनी पुलिस विभाग में भ्रष्टाचार पर एक और अधिकारी पर गाज गिरी है।