नरोत्तम मिश्रा बोले- कमलनाथ ने राहुल गांधी का मजाक उड़ाया, पार्टी तय करे कौन बड़ा है?

Tuesday, Oct 20, 2020-06:58 PM (IST)

भोपाल(इजहार हसन खान): पूर्व सीएम कमलनाथ द्वारा इमरती देवी को लेकर दिये बयान पर मचा सियासी गहराता ही जा रहा है। भाजपा इस मामले में को लेकर हर हाल में पीसीसी चीफ से माफी मंगवाना चाहती है। यहां तक कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी पीसीसीचीफ के इस बयान की भतर्सना की है। लेकिन बावजूद इसके कमलनाथ ने इस बयान को लेकर सीधे तौर पर माफी नहीं मांगी है। बीजेपी ने मुद्दा लपकते देर न की और कमलनाथ के अडिय़ल रवैये पर तंज कसते हुए बड़ा बयान दिया है।

PunjabKesari

मध्य प्रदेश के गृहमंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा कहा कि राहुल गांधी और कमलनाथ के झगड़े खुल कर सामने आ रहे हैं। पहले राहुल गांधी के दस दिन में दो लाख किसान कर्ज माफी के वादे को नहीं मानी। फिर वचन पत्र पर राहुल गांधी का फोटो नहीं लगाया, फिर भूल सुधार करनी पडी। अब फिर से हाई कमान की बात भी नहीं मान रहे हैं। अब जिस व्यक्ति पर हाई कमान को विश्वास नहीं और उसकी बात नहीं मानता हो, उसका हश्र समझ लीजिये क्या होने वाला है। उन्होंने कहा कि मुंह चलाने में और सरकार चलने में क्या अंतर होता है, यह बात राहुल गांधी ने कही थी और अब यह धरातल पर आती हुई दिख रही है और कांग्रेस रसातल पर आती हुई दिख रही है।

PunjabKesari

गृहमंत्री ने कहा कि ऐसी परिस्थियों में अब जनता क्या इन पर विश्वास करेगी, कौन इन्हें कमलनाथ के नाम पर वोट देगा। बता दें कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी ने कमलनाथ के बयान की निंदा की थी और कहा था कि वे ऐसे भाषा पंसद नहीं करते। लेकिन जब इस पर मीडिया ने कमलनाथ से सवाल पूछा तो उन्होंने कहा कि वो राहुल गांधी की निजी राय है। उन्होंने इस मामले को लेकर स्थिति साफ कर दी है। अब और कुछ कहने की आवश्यकता नहीं है। उन्होंने बता दिया है कि उनका लक्ष्य किसी का अपमान नहीं था। यदि कोई अपमानित महसूस करता है, तो वे खेद कल ही व्यक्त कर चुके हैं। अब मैं माफी क्यों मांगूंगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

meena

Related News