वन भूमि को लेकर दो समुदायों में महाबवाल!  दोनों ओर से भारी पथराव, एक की मौत, कई घायल! पुलिस और अधिकारी भी मौके से भागे

Tuesday, Sep 09, 2025-07:58 PM (IST)

गुना (मिसबाह नूर): गुना से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। बमौरी क्षेत्र में मंगलवार को एक बार फिर वन भूमि को लेकर बवाल मच गया । यहां के छिकारी-चाकरी क्षेत्र में भील और भिलाला समुदाय आमने-सामने आ गए। दोनों तरफ से भारी पथराव हुआ, घटना में एक युवक की मौत हो चुकी है, जबकि दर्जनभर से ज्यादा घायल बताए जा रहे हैं।

PunjabKesari

जानकारी के मुताबिक छिकारी-चाकरी में वन भूमि पर विवाद सुलझाने के लिए भील और भिलाला समाज की पंचायत चल रही थी। पुलिस और वन विभाग के अधिकारी भी विवाद को शांत कराने के लिए तैनात थे। इसी दौरान कुछ लोगों को समझौते की शर्तें पसंद नहीं आई और एक तरफ से पथराव शुरु हो गया। पुलिस और विभाग के अधिकारी कुछ समझ पाते इससे पहले ही दोनों ओर से पथराव शुरु हो गया कुछ लोग अपने साथ गोफना लेकर गए थे, जिससे पत्थर फेंके गए, भील समाज के एक व्यक्ति के पेट में पत्थर लगा। उसके साथी भीड़ से निकालकर उसे ले तो गए लेकिन पानी पीते ही उसने दम तोड़ दिया। मृतक व्यक्ति का नाम गंगाराम भील था जो चाकरी का बताया जा रहा है।

किस वजह से हुआ विवाद

PunjabKesari

बताया जा रहा है कि छिकारी-चाकरी के जंगल में भील और भिलाला समाज के अलग-अलग लोगों का वन भूमि पर कब्जा है। जिसके बीचों-बीच एक सड़क डली हुई है। भिलाला समाज के लोगों ने एक दिन पहले बमौरी थाने में पहुंचकर आवेदन दिया था। उन्होंने बताया कि भील समाज के कुछ लोगों ने उनके कब्जे वाली भूमि में घुसकर मवेशियों को रोकने वाली बागड़ और कुछ उपकरण तोड़ दिए हैं, जिससे उनका नुकसान हुआ है। समाज ने पुलिस के कहने पर समझौता करने की पेशकश स्वीकार कर ली थी। जिसके बाद दोनों पक्षों के वरिष्ठ लोगों को सूचना देकर मंगलवार को इसी इलाके में पंचायत करने का निर्णय लिया गया था। दोनों पक्षों की बातचीत सफल रही और पंचनामा भी बन गया। लेकिन कुछ लोगों ने विवाद करना शुरु कर दिया और पथराव चालू हो गया।

गदर मचते ही भागे अधिकारी

जैसे ही दोनों समुदायों के बीच विवाद शुरु हुआ  पुलिस और विभागीय अधिकारी संख्या बल को देखते वहां से निकल गए । दोनों ओर से भारी संख्या में लोग मौजूद थे!  घटना के बाद बमौरी क्षेत्र के अनारद चौराहे पर बमौरी, फतेहगढ़ और सिरसी का पुलिस बल एकत्रित हो गया। लिहाजा अभी भी क्षेत्र में तनाव है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Desh sharma

Related News