शिवपुरी में घायल अवस्था में मिले बाइक चालक की हुई मौत, पुलिस मामले की जांच में जुटी
Thursday, Oct 10, 2024-03:57 PM (IST)
शिवपुरी। मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले में आने वाले बीलवरा गांव में गुरुवार को घायल अवस्था में मिले बाइक चालक की मौत हो गई है, बाइक चालक को जिला अस्पताल लाया गया था यहां पर उपचार से पहले ही उसने दम तोड़ दिया अस्पताल चौकी पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए शव को भेज दिया है। युवक का नाम बंटी है जो गोवर्धन थाना क्षेत्र के गोवर्धन गांव में रहता था और शिवपुरी अपने रिश्तेदारी में आया हुआ था गुरुवार को अपने गांव की तरफ जा रहा था। इस दौरान बैराड़ क्षेत्र के बीलवारा गांव के पास अज्ञात कारण के चलते दुर्घटना का शिकार हो गया।
सूचना पर बंटी के परिजन भी मौके पर पहुंच गए थे और उसको इलाज के लिए अस्पताल ले गए। यहां पर डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया, बैराड़ थाना पुलिस का कहना है कि बाइक सवार किन कारण से दुर्घटना का शिकार हुआ है। इसका फिलहाल पता नहीं चल पाया है, लोगों से पूछताछ की जा रही है। वहीं कुछ लोगों का कहना है कि किसी जानवर से बाइक टकराने की बात सामने आ रही है पुलिस मामले की जांच कर रही है।