बाइक सवार की हिरण से हुई टक्कर, फिर हुआ दर्दनाक अंजाम

Saturday, Jun 13, 2020-04:34 PM (IST)

देवास(एहतेशाम उद्दीन क़ुरेशी): मध्य प्रदेश के देवास जिले में एक दर्दनाक हादसा हो गया। हादसे में तेज रफ्तार बाईक और हिरण की जोरदार टक्कर हो गई। हादसे में बाइक सवार की मौत हो गई और घायल हिरण ने भी दम तोड़ दिया। हादसे की सूचना मिलते ही वन विभाग का अमला और पुलिस मौके पर पहुंच गया और शवों को अपने कब्जे में ले लिया।

PunjabKesari

जानकारी के अनुसार, बरोठा थाना क्षेत्र के अंतर्गत नेवरी मार्ग पर 45 वर्षीय मदनलाल की बाइक एक जंगली हिरण से टकरा गई। जिसमें दोनों की मौत हो गई। मौके पर पहुंचे वन विभाग के अमले का कहना है कि हिरण का दाह संस्कार वन विभाग के डिपो में किया जायेगा। वही मृतक के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए जिला अस्पताल में ले जाया गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

meena

Related News