उग्र हुई BJP की महिला शक्ति! कांग्रेस कार्यालय के गेट पर फूंक दिया राहुल गांधी और जीतू पटवारी का पुतला!
Monday, Sep 01, 2025-05:48 PM (IST)

खंडवा (मुश्ताक मंसूरी): मध्य प्रदेश के खंडवा में सोमवार को कांग्रेस कार्यालय के बाहर जमकर हंगामा हुआ । दरअसल बीजेपी महिला मोर्चा ने शहर के केवलराम चौक से लेकर कांग्रेस कार्यालय तक विरोध करते हुए रैली निकाली। इस दौरान BJP महिला मोर्चा ने कांग्रेस कार्यालय के गेट पर राहुल गांधी और जीतू पटवारी का पुतला फूंका। इस मौके पर भाजपा महिला मोर्चा कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर पंधाना विधायक छाया मोरे ने कांग्रेस कार्यालय का घेराव भी किया। भाजपा कार्यकर्ता कांग्रेस कार्यालय के अंदर घुसने की फिराक में थे लेकिन पुलिस ने उनके इरादों को कामयाब नहीं होने दिया और कार्यालय के गेट पर ही रोक लिया। फिर बीजेपी कार्यकर्ताओं ने गेट पर ही काफी बवाल किया और जमकर भड़ास निकाली।
इसी बीच बीजेपी कार्यकर्ताओं ने राहुल गांधी और जीतू पटवारी पर महिलाओं का अपमान करने के आरोप लगाते हुए उनके पुतले को जमकर लात घूंसे और चप्पलें मारीं । इसके बाद में दोनों पुतलों में आग लगा दी गयी। पंधाना विधायक छाया मोरे ने जीतू पटवारी पर प्रहार करते हुए कहा कि पहले वो अपने प्रधानमंत्री को देखें कि कितना महिलाओं का सम्मान करते हैं। लेकिन जीतू पटवारी ने मध्य प्रदेश की महिलाओं को शराबी बताकर घोर अपमान किया है
हमारे घर में आकर बीजेपी ने ठीक नहीं किया-प्रतिभा
वहीं बीजेपी के इस प्रदर्श पर कांग्रेस शहर अध्यक्ष प्रतिभा रघुवंशी ने करारा पलटवार किया है प्रतिभा ने कहा कि बीजेपी नेताओं की कथनी और करनी में बड़ा फर्क है कांग्रेस में महिलाओं का सम्मान करना ही सिखाया जाता है लेकिन बीजेपी का सबको पता है।
कांग्रेस कार्यालय में किए गए प्रदर्शन पर प्रतिभा रघुवंशी ने चेतावनी देते हुए कहा कि आपने अब हमें भी आपके घर आकर इस तरह का काम करने का निमंत्रण दे दिया है और बीजेपी को भविष्य में इस तरह के प्रदर्शन के लिए तैयार रहना चाहिए क्योंकि हम भगत सिंह को मानने वाले लोग भी हैं।