कांग्रेस नेता का बीजेपी सरकार पर आरोप, कोरोना मृतक के परिजनों को नहीं दिया गया मुआवजा
Sunday, Apr 18, 2021-05:32 PM (IST)

बालाघाट (हरीश लिल्हारे): बालाघाट जिले कांग्रेस कमेटी के जिलाउपाध्यक्ष शेषराम राहंगडाले ने प्रेस कांफ्रेंस करते हुए बीजेपी सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा है कि जिले में सहित पूरे प्रदेश में कोरोना संक्रमण तेज गति से फैल रहा है। बीते दिन 4 से 5 दिनों में मृतको की संख्या में वृद्वि हो रही है। लेकिन प्रशासन एंव स्वास्थ विभाग द्वारा इसके आंकडे छुपाये जा रहे हैं। 14 मार्च 2020 को कोरोना वायरस के बढ़ते खतरे को देखते हुए भारत सरकार ने बड़ा फैसला लिया था। सरकार ने कोविड-19 को आपदा घोषित करते हुये कोरना वायरस से मरने वालो के परिजनो को 4 लाख रूपये का मुआवजा देने का ऐलान किया था।
बीजेपी नेता शेषराम ने कहा कि ‘इसके लिए सरकार का यह तर्क था कि सरकार ने राज्य आपदा प्रतिक्रया कोष के तहत सहायता प्रदान करने के उदेश्य से कोविड-19 को एक आपदा के रूप में माना था। लेकिन एक वर्ष का समय बीत जाने के बाद भी केन्द्र सरकार ने किसी भी कोविड़ 19 मृतक के परिजनों को यह राशि नहीं दी है। वहीं सरकार के मंत्री इस आपदा में कोई मुआवजा का प्रावधान नहीं होने की बयानबाजी मिडिया में कर रहे है’। यह आरोप जिला कांग्रेस कमेटी के जिलाउपाध्यक्ष शेषराम राहंगडाले ने एक प्रेस वार्ता आयोजित कर केन्द्र सरकार एंव राज्य सरकार के कथनी करनी में अंतर होने की बात कही है और सत्ताधारी भाजपा पर जमकर निशाना साधा।