रीवा की सभी सीटों में BJP की जीत पर राजेन्द्र शुक्ला ने जनता का आभार व्यक्त किया
Tuesday, Dec 18, 2018-01:47 PM (IST)

रीवा: प्रदेश में भले ही कांग्रेस की सरकार बन गई है लेकिन एमपी में एक जिला ऐसा भी है जहां पर बीजेपी ने कांग्रेस को बुरी तरह हराया है। हम बात कर रह हैं रीवा की जहां पर बीजेपी ने सभी आठ सीटों पर जीत हासिल की। जिसे लेकर रीवा विधायक एवं पूर्व मंत्री राजेन्द्र शुक्ला ने आभार सभा को संबोधित करते हुए कहा कि, जिले की 8 विधानसभा में भाजपा प्रत्याशी का चुनाव करके जिले के जन मानस ने यह साफ कर दिया है कि भाजपा सरकार की रीति-नीति ही आम जन-मानस के लिए महत्वपूर्ण है और यह सरकार गरीब जन मानस की काम करने वाली सरकार रही है। यही वजह है कि भाजपा के पक्ष में जिले के वासियों ने मतदान करके सभी 8 प्रत्याशियों को विधानसभा में भेजने का काम किया है।
राजेन्द्र शुक्ला ने कहा कि, प्रदेश में भले ही बीजेपी की सरकार न बनी हो, लेकिन जिले के लोगों में भाजपा के प्रति अपार स्नेह सामने आया है और जिले वासियों की तथा रीवा विधानसभा क्षेत्र के लोगों के बातों को पूरी ताकत के साथ विधानसभा की पटल पर रखा जाएगा। इस बीच बीजेपी की महापौर ममता गुप्ता, भाजपा जिलाध्यक्ष विद्या प्रकाश श्रीवास्तव, पूर्व महापौर शिवेन्द्र पटेल के साथ अन्य लोगों ने भी अपनी बात रखते हुए सभी लोगों को समर्थन देने के लिए आभार व्यक्त किया।