BJP नेता नरेंद्र मरावी ने कांग्रेस से मिलाया हाथ

6/9/2018 1:02:18 PM

मध्यप्रदेश: मप्र के शहडोल जिले में भारतीय जनता पार्टी से जिला पंचायत अध्यक्ष निर्वाचित नरेंद्र मरावी कांग्रेस में शामिल हो गए हैं। शहडोल के बड़े आदिवासी नेता मरावी को विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह ने कांग्रेस की सदस्यता दिलाई। जानकारी के अनुसार पिछले कुछ समय से ही मरावी अपनी ही पार्टी से नाराज चल रहे थे। मारवी पहले भी BJP के प्रति अपनी नाराजगी जाहिर चुके थे और आखिरकारउन्होंने दो दिन पहले इस बात का ऐलान कर दिया कि वो पार्टी छोड़ रहे हैं। शुक्रवार को मरावी ने बीजेपी छोड़कर अजय शर्मा की उपस्थिति में कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की।
मरावी ने 2017 में कांग्रेस नेता दलबीर सिंह की बेटी से हिमाद्री से शादी की थी। हिमाद्री सिंह भी कांग्रेस की तरफ से शहडोल संसदीय सीट पर साल 2016 में बीजेपी उम्मीदवार ज्ञान सिंह के खिलाफ उपचुनाव में मैदान में थी, लेकिन हार गई थीं। वहीं, 2009 में नरेंद्र सिंह को हिमाद्री की मां ने 13,415 वोटों से शिकस्त दी थी। नरेंद्र सिंह मरावी के हिमाद्री सिंह से शादी करने के बाद से ही अनुमान लगाए जा रहे थे कि मरावी जल्द ही बीजेपी छोड़ कांग्रेस में शामिल हो सकते हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

suman

Recommended News

Related News