भाजपा नेता हत्याकांड में पत्नी का बड़ा दावा, हत्यारों को BJP नेता दे रहे संरक्षण
Saturday, Nov 01, 2025-12:29 PM (IST)
कटनी : मध्य प्रदेश के कटनी जिले के कैमोर क्षेत्र में बजरंग दल कार्यकर्ता और भाजपा नेता नीलेश उर्फ नीलू रजक की हत्या के बाद इलाके में तनाव और भय का माहौल बना हुआ है। अमरैयापार क्षेत्र से एक दर्जन से अधिक परिवार अपने घरों में ताला बंद कर लापता हो गए हैं। बताया जा रहा है कि ये वही परिवार हैं जिनके सदस्य पहले से आपराधिक गतिविधियों में शामिल रहे हैं। उन्हें आशंका है कि पुलिस कार्रवाई के दौरान उन्हें भी निशाना बना सकती है। आरोपी अकरम खान के घर पर भी ताला लगा हुआ है। प्रशासन ने मकान व जमीन के दस्तावेज मांगे हैं और नोटिस चस्पा कर दिया है।
स्कूल में उपस्थिति रही कम, दहशत का माहौल
28 अक्टूबर को दोपहर करीब 11:18 बजे नीलेश रजक की गोली मारकर हत्या की गई थी। यह घटना एसीसी गेस्ट हाउस के पास हुई थी, जो डीएवीएसीसी पब्लिक स्कूल से महज 500 मीटर की दूरी पर है। बताया जाता है कि हत्या का विवाद भी स्कूल गेट से ही शुरू हुआ था। वारदात के बाद स्कूल और आसपास के क्षेत्र में भय का माहौल है। शुक्रवार को बच्चों की उपस्थिति सामान्य दिनों की तुलना में काफी कम रही।
एसपी पहुंचे कैमोर, घंटों पूछताछ
शुक्रवार शाम एसपी अभिनय विश्वकर्मा और एडिशनल एसपी डॉ. संतोष डेहरिया कैमोर पहुंचे। अधिकारियों ने थाने में बैठक कर पूरे घटनाक्रम की समीक्षा की। उन्होंने क्षेत्र के लोगों से घंटों पूछताछ की और अपराधियों के नेटवर्क, आर्थिक स्रोतों और अवैध गतिविधियों की जानकारी जुटाई।
घटना का बैकग्राउंड
28 अक्टूबर को भाजपा नेता और श्रमिक ठेकेदार नीलेश रजक (48) की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। 29 अक्टूबर को आरोपियों अकरम खान (24) और इमानगिल उर्फ प्रिंस जोसफ (23) की गिरफ्तारी के दौरान पुलिस मुठभेड़ में दोनों घायल हो गए थे। इस घटना के बाद क्षेत्र में आक्रोश फैल गया था और विजयराघवगढ़ में चक्काजाम हुआ था। प्रदेश के शिक्षा मंत्री व प्रभारी मंत्री उदयप्रताप सिंह ने मृतक के घर पहुंचकर सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया था, जबकि मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने भी अपराधियों पर कठोर कार्रवाई की बात कही थी
एसपी बोले- संरक्षण देने वालों की तलाश जारी
एसपी अभिनय विश्वकर्मा ने बताया कि आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है और अब उन लोगों की तलाश की जा रही है जिन्होंने उन्हें संरक्षण दिया था। जल्द ही अपराधियों और अपराध को बढ़ावा देने वालों पर कार्रवाई की जाएगी।
नवाब खान का बयान
भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा जिला अध्यक्ष नवाब खान ने आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि वे अमरैयापार के निवासी हैं, और मृतक या आरोपियों से किसी तरह का संबंध नहीं है। उन्होंने कहा, “पीड़ित परिवार के साथ मेरी संवेदनाएं हैं। मैंने कभी किसी अपराधी को संरक्षण नहीं दिया है और न ही ऐसे लोगों को संगठन में स्थान दिया है।”

