इंदौर से BJP विधायक आकाश विजयवर्गीय ने एक बार फिर दी विवादित टिप्पणी
Sunday, Feb 09, 2020-06:09 PM (IST)

इंदौर (गौरव कंछल): मध्य प्रदेश में इंदौर से विवादित बीजेपी विधायक आकाश विजयवर्गीय एक बार फिर अपनी विवादित टिप्पणी की वजह से सुर्खियों में हैं। जहां इंदौर के छावनी में हनुमान चालीसा के कार्यक्रम में विधायक आकाश विजयवर्गिय ने कहा की कैलाश जी के प्रतिनिधि रहे मनीष मामा अपने समय के बहुत दबंग नेता रहे हैं। मामा ने कई एसपी और डीएसपी को चांटे भी मार रखे हैं बहुत खतरनाक नेता थे मनीष मामा।
बीजेपी के राष्टीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय के बेटे आकाश विजयवर्गीय के बिगड़े बोल हमेशा विवादित बोल के कारण सुखियों में रहते हैं। हाल ही में उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वहीं जिसमें वो मंच से अपने पिता के समर्थक मनीष मामा के बारे में बोल रहे हैं। मनीष मामा में कई एसपीडी एसपी को चांटे मारे हैं। वे वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है।