BJP MLA का बड़ा दावा, बोलीं- आयुष्मान योजना में कमीशन के लालच में मरीजों की जिंदगी से खेल रहे निजी अस्पताल
Friday, Oct 10, 2025-09:31 PM (IST)

बुरहानपुर( राजू सिंह राठौड़ ): बुरहानपुर जिले के नेपानगर विधायक मंजू राजेंद्र दादू ने शुक्रवार को जिला कलेक्टर हर्ष सिंह से भ्रष्टाचार मामले को लेकर मुलाकात की है। दादू ने जिले में निजी अस्पतालों द्वारा आयुष्मान भारत योजना के नाम पर चल रहे भ्रष्टाचार और शासकीय अस्पताल की लापरवाही की शिकायत दर्ज कराई। उन्होंने आरोप लगाया कि कई निजी हॉस्पिटल नियम विरुद्ध पंजीयन लेकर फर्जी मरीज भर्ती कर रहे हैं, जबकि योजना संबंधी दिशा-निर्देश और शिकायत नंबर तक प्रदर्शित नहीं किए गए हैं।
विधायक ने कहा कि जिला अस्पताल से 50 रुपये में मरीजों को निजी अस्पतालों में शिफ्ट कर एजेंटों के जरिए कमीशन बांटा जा रहा है,। वहीं खकनार क्षेत्र में आदिवासी मरीजों को झूठी गंभीर बीमारियाँ बताकर योजना का दुरुपयोग किया जा रहा है। कलेक्टर ने जांच का भरोसा दिया। जनता में गूंजा सवाल आयुष्मान योजना में सेवा हो रही है या सेंधमारी। लिहाजा MLA मंजू दादू ने एक बड़ा धमाका करते हुए निजि अस्पतालों के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है।