भाजपा विधायक बोले- खेल में बड़ा मुकाम हासिल करने के बाद भारत न छोड़ें युवा खिलाड़ी

Monday, Oct 13, 2025-08:27 PM (IST)

गुना (मिस्बाह नूर) : गुना के उत्कृष्ट विद्यालय खेल प्रांगण में सोमवार को राज्य स्तरीय 69वीं शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता का भव्य शुभारंभ हुआ। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि गुना विधायक पन्नालाल शाक्य रहे, जिन्होंने छात्र-छात्राओं को संबोधित किया और उन्हें खेल भावना के साथ-साथ राष्ट्रीय समर्पण का पाठ पढ़ाया।

विधायक पन्नालाल शाक्य ने अपने संबोधन में युवा खिलाड़ियों से कहा कि जब वे खेलने में पारंगत हो जाएं और उन्हें बड़ा मुकाम हासिल हो, तब वे भारत को छोड़कर न जाएं। उन्होंने प्रसिद्ध हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद का उदाहरण देते हुए कहा कि जिस प्रकार मेजर ध्यानचंद ने जर्मनी के आकर्षक प्रस्ताव को ठुकरा दिया था और यह कहा था कि हमें यह सोचना होगा कि हमने अपने देश भारत को क्या दिया है, उसी तर्ज पर हमारे भावी खिलाड़ी भी अपना कैरियर चयन करें। उन्होंने खिलाड़ियों को राष्ट्रीय समर्पण की भावना के साथ खेलने के लिए प्रेरित किया।

कार्यक्रम के दौरान विधायक ने अपने भाषण में कई बार शायरी और कविताओं का भी इस्तेमाल किया, जिससे कार्यक्रम का माहौल जीवंत और उत्साहवर्धक बना रहा। राज्य स्तरीय इस प्रतियोगिता में प्रदेश भर के विभिन्न जिलों से आए छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया। प्रतियोगिता का उद्देश्य खिलाड़ियों को राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं के लिए तैयार करना और खेल प्रतिभाओं को मंच प्रदान करना है। आयोजन में जिला प्रशासन और स्कूल शिक्षा विभाग के अधिकारी व शिक्षक उपस्थित रहे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News