अपने ही अधिकारियों की शिकायत लेकर गृहमंत्री के पास पहुंचे BJP सांसद, बोले- मेरी कोई नहीं सुनता
Friday, Apr 02, 2021-04:27 PM (IST)

भोपाल(इजहार हसन खान): गुना अशोकनगर से भाजपा सांसद पी यादव ने अपनी ही सरकार के अधिकारियों की शिकायत लेकर भोपाल पहुंचे। सांसद यादव ने गृहमंत्री को बताया कि क्षेत्र में चल रहे जुए, सट्टे व स्मेक के व्यापार तेजी से चल रहे है लेकिन जिला प्रशासन और पुलिस कार्रवाई नहीं कर रहा है।
मप्र के माननीय गृहमंत्री श्री नरोत्तम मिश्रा से भेंट की व क्षेत्र में चरम पर चल रहे जुआ-सट्टा,स्मेक के कारोबार के साथ साथ गौवंश के अवैध परिवहन को लेकर सख्त कार्यवाही की मांग की था क्षेत्र की कानून व्यवस्था को लेकर चर्चा की।
— Dr.Krishnapal Singh Yadav (@DrKPSinghYadav) April 1, 2021
मा.गृहमंत्री जी ने उचित कार्यवाही का आश्वासन दिया। pic.twitter.com/nXP16uIwyZ
ज्योतिरादित्य सिंधिया को हराकर गुना अशोकनगर से सांसद बने केपी यादव गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा के पास अपने क्षेत्र की शिकायत लेकर पहुंचे। सांसद के अनुसार वह अपने क्षेत्र में सट्टे, जुए व स्मेक के व्यापार की शिकायत कई बार वरिष्ठ अधिकारियों के साथ कर चुके हैं लेकिन उनकी सुनवाई नहीं होती। जिला प्रशासन और पुलिस उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं करता और यह व्यापार दिन प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है।