BJP का ''धिक्कार आंदोलन'' आज, कमलनाथ सरकार के खिलाफ करेंगे कलेक्ट्रेट का घेराव

Saturday, Mar 09, 2019-10:58 AM (IST)

भोपाल: मध्य प्रदेश में बीजेपी शनिवार को प्रदेशव्यापी 'धिक्कार आंदोलन' कर रही है। बीजेपी ने प्रदेश की कमलनाथ सरकार पर किसानों, युवाओं और समाज के विभिन्न वर्गों के साथ धोखाधड़ी करने का आरोप लगाया है। बीजेपी का कहना है कि 'प्रदेश सरकार केंद्र की योजनाओं का लाभ आम जनता को नहीं दे रही है।आरोप है कि कमलनाथ सरकार केंद्र की योजनाओं को प्रदेश में रोक कर रही है, जिसकी वजह से बीजेपी के नेता आज कलेक्ट्रेट का घेराव करेंगे।'

PunjabKesari


'धिक्कार आंदोलन' का नेतृत्व भोपाल में प्रदेश अध्यक्ष व सांसद राकेश सिंह, इंदौर में पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहानव ग्वालियर में राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय करेंग।  इसी तरह प्रदेश के अलग-अलग शहरों में बीजेपी नेताओं की अगुआई में कलेक्ट्रेट का घेराव किया जाएगा। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

suman

Related News