BJP का मंथन जारी, भोपाल सहित अन्य सीटों पर फैसला अटका

3/26/2019 10:32:49 AM

भोपाल: लोकसभा चुनाव के मद्दे नजर टिकटों के लिए मंथन जारी है। मध्यप्रदेश में कांग्रेस ने अपने 9 तथा बीजेपी ने 15 सीटों पर उम्मीदवार घोषित कर दिए हैं जबकि बाकी की 14 सीटों पर मंथन जारी है। सोमवार को बीजेपी की हुई बैठक में कयास लगाए जा रहे थे कि प्रदेश की हाई-प्रोफाइल सीटों पर उम्मीदवारों के नाम तय किए जा सकते है लेकिन फिलहाल दो से तीन दिन के लिए यह निर्णय टल गया है। सोमवार को दिल्ली में प्रदेश भाजपा नेताओं-शिवराज सिंह, गोपाल भार्गव, विनय सहस्त्रबुद्धे, सुहास भगत की राष्ट्रीय महासचिव सुहास भगत से लंबी चर्चा हुई। जिसमें जैन को भोपाल, इंदौर, रतलाम, सागर, गुना, विदिशा और राजगढ़ के लिए  प्रत्याशियों के नाम की सूची सौंपी गई।

PunjabKesari

जैन ने इसकी जानकारी अमित शाह को दी। हालांकि कयास लगाए जा रहे हैं कि इन नामों पर सहमति बन चुकी है। सिर्फ अमित शाह की मुहर लगना बाकी है। इन नामों में इंदौर से सुमित्रा महाजन का नाम भी प्रस्तावित है, लेकिन उनके नाम पर पार्टी नेतृत्व अभी कोई फैसला नहीं ले पाया है। ग्वालियर से अब सिर्फ विवेक शेजवलकर का नाम है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

ASHISH KUMAR

Recommended News

Related News