NYKAA कंपनी की महिला कर्मचारी का अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेलिंग का खेल, आरोपी के खिलाफ FIR

Saturday, Sep 24, 2022-04:47 PM (IST)

रायपुर (शिवम दुबे): अभी चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी में लड़कियों के वीडियो बनाने का मामला ठंडा भी नहीं पड़ा है और देश की प्रसिद्ध महिला कॉस्मेटिक कंपनी नायका में भी ऐसा एक मामला सामने आ गया है। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर स्थित दफ्तर में एक कर्मचारी द्वारा महिला कर्मचारियों के वीडियो और ऑडियो बनाने व मानसिक तौर पर प्रताड़ित करने और ब्लैकमेलिंग करने का मामला सामने आया है।

PunjabKesari

इस मामले में नायका कंपनी के कर्मचारी और मुख्य आरोपी आकाश सिंह राजपूत के खिलाफ तेलीबांधा, रायपुर पुलिस थाने में एक एफआईआर दर्ज कर ली गई है। महिला कर्मचारियों का ऑडियो वीडियो बनाकर ब्लैकमेलिंग करने वाला मुख्य आरोपी आकाश सिंह राजपूत नायका में लगभग 8 महीनें से कंपनी में काम कर रहा है। पुलिस इस ऐंगल से भी जांच कर रही है कि आरोपी ने महिला कर्मचारियों के अलावा महिला कस्टमर की भी वीडियो तो नहीं बना रहा था। नायका कंपनी में इससे पहले भी वरिष्ठ पुरुष कर्मचारियों द्वारा महिला कर्मचारियों के मानसिक तौर पर प्रताड़ित करने की खबरें आती रही हैं। इन घटनाओं की वजह से पिछले दो-तीन सालों में कई कर्मचारियों ने एक के बाद एक करके कंपनियां छोड़ रही हैं। हालांकि रायपुर पुलिस का कहना है कि घटना की पूरी जांच की जाएगी और इसके बाद ही आरोपी पर कार्रवाई की जाएगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News