12 घंटे में अंधे कत्ल का खुलासा, लालच में दोस्तों ने की 70 वर्षीय बुजुर्ग की हत्या, जंगल में मिला था अधजला शव

Thursday, Dec 08, 2022-06:18 PM (IST)

बुधनी(अमित शर्मा): बुधनी में पुलिस ने 12 घंटे में 70 वर्षीय बुजुर्ग के अंधे कत्ल का खुलासा किया है। दरअसल, 5 दिसंबर को फरियादी शैलेन्द्र कुमार सोनेर पिता सुरेश सोनेर ने थाना बुधनी आकर रिपोर्ट कराई थी कि उसके पिता सुरेश सोनेर पिता शिवशंकर सोनेर उम्र 70 वर्ष निवासी ग्वाल टोली होशंगाबाद जो कि वन विभाग मे डिप्टी रेंजर के पद से वर्ष 2012 में रिटायर हुए थे। वर्तमान मे मंजीत सलूजा के ईट भट्टे पर मुनीम थे। रविवार को दोपहर को पार्टी करने का बोलकर घर से बाइक लेकर निकले थे एवं उन्होने अपनी पत्नी को फोन लगाकर एक दो घंटे में घर आने को कहा था तभी उन्होने अपने मोबाइल स्टेट्स पर कुछ फोटो और वीडियो अपलोड किए थे लेकिन देर रात तक उनके घर नहीं पहुंचने पर परिजनों ने उन्हें फोन लगाया था लेकिन मोबाइल बंद आया। तब स्टेट्स के फोटो की लोकेशन के आधार पर उनकी तलाश शुरू की गई लेकिन सफ़लता नहीं मिली। इस पर होशंगाबाद के देहात थाने में रात्रि में उनकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। सुबह परिजनों ने तलाश करते हुए बुधनी के पाइप पुल की जाने वाली सड़क किनारे उनकी चप्पल पड़ी दिखाई दी और कुछ खींचने के निशान मिले अंदर जाने पर जंगल में  सुरेश का अधजला शव मिला जिसकी सूचना पर बुधनी पुलिस द्वारा अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया था।

PunjabKesari

मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी के मार्गदर्शन में एएसपी गीतेश गर्ग के निर्देशन में तथा प्रभारी एसडीओपी बुधनी आकाश अमलकर के नेतृत्व मे तत्काल टीम गठित की गई, जिसमें थाना प्रभारी विकास खिंची और उनकी टीम जिनके द्वारा तकनीकी साक्ष्य एवं पूछताछ में आये तथ्यों के आधार लोगों को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ की गई जिसमें आरोपियों द्वारा बताया गया कि वे तीनों लड़के फर्नीचर का फुटकर कार्य करते हैं, मृतक सुरेश के साथ अक्सर शराब पार्टियां करते थे जिनका पूरा खर्चा सुरेश सोनेर ही उठाता था। वहीं सुरेश का बेटा शैलेन्द्र भी रेल्वे में गार्ड की नौकरी करता था जिसका वेतन अच्छा खासा था जिसमे आरोपियों के मन में पैसे को लेकर लालच आया। इस कारण तीनों आरोपी द्वारा मृतक सुरेश को शराब पार्टी में बुलाकर मारकर उसके फोन से बेटे शैलेन्द्र से पांच लाख रुपये फिरौती मांगने की योजना आरोपियों द्वारा तीन दिन पहले ही बना ली गई थी, योजना के मुताबिक तीनों आरोपियों ने मृतक को बुधनी हाइवे बायपास पर पार्टी के लिए बुलाया।

PunjabKesari

मृतक मुर्गा की सब्जी और दारु की बोतल लेकर आया था। बुधनी बायपास पर मृतक की मोटरसाईकल पर आरोपी नितिन बैठ गया एवं बाकि दो आरोपी रोहित की मोटरसाइकिल से इस प्रकार चारों लोग गडरिया नाला के पास पाइप पुल के पास जंगल में पार्टी करने आ गए। जहां चारों ने शराब पी, बाटी बनाई और मुर्गा बाटी खाई फिर कुछ देर बाद योजना के मुताबिक जब सुरेश को शराब का नशा अधिक हो गया तो रोहित ने पत्थर से मृतक सुरेश के सिर में मारा जिससे मृतक नीचे गिर गया, फिर तीनों आरोपी द्वारा मृतक को घसीटकर काफी दूर गड्डे में ले जाकर पहचान छिपाने के लिए मृतक की बाइक का पेट्रोल बॉटल में निकालकर शव के उपर डालकर जला दिया। तीनों आरोपियों से मृतक की बाइक, मोबाइल, आरोपीगणों के खून से सन्न कपड़े, घटना में प्रयुक्त पत्थर, पेट्रोल की बॉटल जब्त किये जा चुके है। तीनों आरोपी रोहित मालवीय, नितिन साहू, नलिन मालवीय को गिरफ्तार किया गया है। इस प्रकरण में नगर निरीक्षक विकास खिची, एवं उनकी टीम में मामले को सुलझाने में सफ़लता हासिल की ।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News