26 साल के आर्मी जवान का शव कालीसिंध नदी में मिला, तिरंगे में लिपटे बेटे को देख फूट-फूट कर रोए मां-बाप

Wednesday, Jun 28, 2023-04:13 PM (IST)

शाजापुर (सुनील) : जम्मू कश्मीर के रहने वाले 26 वर्षीय आर्मी जवान का शव पिछले दिनों मध्यप्रदेश के शाजापुर जिले की कालीसिंध नदी में मिला। शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया और ग्रामीणों ने इसकी सूचना सुंदरसी थाना में दी।

PunjabKesari

PunjabKesari

पुलिस ने मामला संज्ञान में लेते हुए जिला अस्पताल जसवंत सिंह की बॉडी को पहुंचाया। शव का पोस्टमार्टम के बाद शव को जम्मू ले जाना था लेकिन शव ज्यादा दिन पुराने होने के कारण संक्रमित हो गया था इसलिए एयरलाइंस ने शव जम्मू ले जाने से मना कर दिया।

PunjabKesari

फिर जवान का शव शाजापुर जिला अस्पताल से एंबुलेंस के माध्यम से उनके गृह ग्राम रामगढ़ पहुंचाया गया। जहां पहुंचते ही शव के आसपास घर के माता-पिता सदस्य भाई-बहन एवं ग्रामीण जन एकत्रित होकर फूट-फूट कर रोने लगे। आर्मी बटालियन ने जवान को सलामी के साथ अंतिम संस्कार कर अंतिम विदाई दी।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News