खड़े ट्रक से टकराई बोलेरो, 2 की मौके पर मौत एक घायल

Saturday, Sep 28, 2019-10:59 AM (IST)

धार: धार जिले के गांव जेतपुरा में देर रात एक बड़ा हादसा हो गया। यहां तेज रफ्तार बोलेरो गाड़ी बेकाबू होकर सड़क किनारे खड़े ट्रक से जा टकराई। हादसे में बोलेरो गाड़ी में सवार दो लोगों की मौत हो गई। जबकि एक अन्य युवक घायल गंभीर घायल हो गया।

PunjabKesari

जानकारी के अनुसार, बोलेरो गाड़ी इंदौर से धार जिले आ रहा थी कि तभी ग्राम जेतपुरा के पास यह दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। टक्कर इतनी भीषण थी कि एक युवक ने मौके पर ही दम तोड़ दिया जबकि दूसरे युवक की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। जबकि एक अन्य घायल हुए युवक का इलाज अस्पताल में जारी है। पुलिस ने दोनों मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। नोगांव थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

meena

Related News