प्रेमी युगल ने एक साथ फांसी लगाकर की आत्महत्या, परिवार वाले नहीं माने तो खत्म कर ली जिंदगी

Tuesday, May 05, 2020-08:59 PM (IST)

पन्ना (राजेश चौरसिया): पन्ना जिले के अजयगढ़ थाना क्षेत्र के हनुमतपुर चौकी अंतर्गत एक प्रेमी युगल ने अज्ञात कारणों के चलते घर में ही रस्सी से फांसी लगाकर आत्मा हत्या कर ली है। घटना की जानकारी लगते ही अजयगढ़ थाना प्रभारी सहित FSL की टीम मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई।

PunjabKesari

बताया जा रहा है कि यह आदिवासी प्रेमी युगल जो काफी दिन से एक दूसरे से प्रेम करते थे और परिवार के विरोध के चलते दोनों ने आज एक साथ फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। इस घटना के बाद से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है और पुलिस ने मामला दर्ज करके विवेचना में लिया है। वहीं SDOP अजयगढ़ का कहना है कि दोनों ही युवक और युवती एक दुसरे से प्रेम करते थे जो दूर के रिश्तेदार भी बताये जा रहे हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vikas kumar

Related News