बहन से राखी बंधवाने जहरीला पदार्थ खाकर पहुंचा भाई, मौत

Friday, Aug 16, 2019-01:11 PM (IST)

शिवपुरी: भाई बहन के पवित्र त्योहार रक्षाबंधन पर शिवपुरी जिले में एक दर्दनाक घटना सामने आई। यहां जिले के सिरसोद थाना क्षेत्र में एक युवक जहरीला पदार्थ खाकर अपनी बहन के पास राखी बंधवाने पहुंचा। राखी बंधवाने के दौरान उसकी तबीयत खराब हो गई। आनन-फानन में उसे अस्पताल ले जाया गया लेकिन उसकी रास्ते में ही मौत हो गई। त्यौहार के दिन हुई इस घटना से परिवार सदमे में है, वहीं पुलिस मामले की जांच कर रही है।

PunjabKesari

जानकारी के अनुसार, गुरुवार को 28 वर्षीय दीपक अपने गांव से शिवपुरी में अपनी बहन के घर राखी बंधवाने गया था। जब बहन उसे राखी बांध रही थी, तब युवक को उल्टियां होने लगी। बहन ने कारण पूछा तो उसने बताया कि उसने जहर खा लिया है। इसके बाद उसे उपचार के लिए तत्काल जिला अस्पताल शिवपुरी ले जाया गया जहां, उसको ग्वालियर रेफर किया गया। लेकिन ग्वालियर ले जाते समय रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया। फिलहाल युवक ने जहरीला पदार्थ क्यों खाया पुलिस इसकी जांच कर रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

meena

Related News