शहडोल में पिकनिक मनाने गए जीजा - साली की नदी में डूबने से मौत, एक का शव बरामद

Thursday, Mar 20, 2025-01:10 PM (IST)

शहडोल। मध्य प्रदेश के शहडोल जिले में  पिकनिक मनाने गए जीजा साली नदी में डूब गए। घटना की सूचना पर एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंच गई थी। यह हादसा नदी में नहाने के दौरान हुआ, अभी जीजा के शव की तलाश जारी है,साली का शव बरामद कर लिया गया है।

 सोहागपुर थाना क्षेत्र का यह पूरा मामला है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, खेतौली सोन नदी पर एक ही परिवार के आठ लोग पिकनिक मनाने गए थे। इस दौरान जीजा सागर गुप्ता और साली ईशा गुप्ता नदी में नहाने के लिए चले गए, दोनों गहरे पानी की तरफ चले गए थे और पानी में डूब गए।

एसडीआरएफ की टीम तत्काल मौके पर पहुंच गई थी। रेस्क्यू कर ईशा गुप्ता का शव बरामद कर लिया गया है। युवक की अभी तलाश जारी है, इस घटना से परिवार में मातम पसरा हुआ है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है अभी पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Himansh sharma

Related News